हमारे कार्यक्रम

अपनों से मिलिए एवं सामाजिक चिंतन शिविर

दिनांक 21 दिसम्बर, 2022 को वेस्टर्न कोर्ट, नई दिल्ली में अपनों से  मिलिए एवं सामाजिक चिंतन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य  उद्देश्य था कि समाज के राजनेता, वरिष्ठ अधिकारी, डॉक्टर, शिक्षक, अधिवक्ता  एव समाज सेवी एक मंच पर आकर समाज की समस्याओं पर चिंतन कर उनके  समाधान हेतु  सरकार को अवगत करायें। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश से केन्द्रीय राज्यमंत्री  श्री पंकज चौधरी, कन्द्रीय राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल, पूर्व कन्द्रीय मंत्री  श्री सतोष कुमार गंगवार राज्य सरकार के मंत्री श्री राकेश सचान सहित लगभग सभी  सांसदों एवं 25 विधायकों ने भाग लिया। उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त गुजरात से पूर्व मंत्री  श्री गोरधन भाई झडफिया, मध्य प्रदेश से सांसद श्री गणेश सिंह, श्री राजमणि पटेल,  छत्तीसगढ से सांसद श्री विजय वघेल, तेलंगाना से सांसद डा0 के. लक्ष्मण, महाराष्ट्र से सांसद डा0 अनिल सुखदेव राव बोंडे सहित आठ प्रदेशों के छः राजनीतिक दलों के नेताओं, अधिकारियों एवं समाज सेवियों सहित 300 बुद्धिजीवियों ने भाग लिया।

पंजीकरण संख्या:37/21/01/2023