हमारे कार्यक्रम

जन प्रतिनिधि सम्मान एवं सामाजिक चिंतन समारोह

दिनांक 3 जून , 2022 को जन प्रतिनिधि सम्मान एवं सामाजिक चिंतन समारोह  का आयोजन लखनऊ में किया गया, जिसमें समाज के नवनिर्वाचित विधानसभा विधान परिषद सदरयों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मा0 प्रदेश  अध्यक्ष भाजपा एवं मंत्री श्री स्वतंत्रदेव सिह, मा0 प्रदेश अध्यक्ष अपनादल (एस) एवं  मंत्री श्री आशीष पटेल, मा0 सपा प्रदेश अध्यक्ष श्री पटेल नरेश उत्तम के अतिरिक्त 20 नवनिर्वाचित विधायक उपरिथत रहे।  

पंजीकरण संख्या:37/21/01/2023